भारत में कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 2069 तक पहुंचा, 53 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, गुरुवार शाम तक देशभर में कुल कोरोना वायरस मामले 2000 के आंकड़े को पार कर चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार शाम 8 बजे तक देशभर में कुल 2069 कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली और तमिलनाडू में एक के बाद एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले मिल रहे हैं। अकेले दिल्ली में आंकड़ा बढ़कर 293 तक पहुंच गया है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर के कुल 2069 कोरोना वायरस मामलों में 155 केस ऐसे भी हैं जो बिल्कुल ठीक हो चुके हैं, हालांकि 53 लोगों की मौत भी हुई है और एक केस को माइग्रेट किया गया है। देशभर में इस वायरस से संक्रमित सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में देखने को मिले हैं जहां अबतक कुल 335 केस सामने आ चुके हैं, महाराष्ट्र के बाद केरल में 265, तमिलनाडू में 234, और दिल्ली में 293 मामले हैं।