दिल्ली में गुरुवार को एम्स का एक रेजिडेंट डॉक्टर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गयाl हालांकि, उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थीl डॉक्टर के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारनटीन करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थीl वहीं, अब डॉक्टर की पत्नी का भी कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया हैl वह प्रेग्नेंट हैंl फिलहाल उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है और एम्स में ही उनकी डिलीवरी होगीl एम्स के अधिकारियों ने कहा कि हम डिलीवरी के दौरान एहितयात बरतेंगे और यहां के डॉक्टर इलाज के जो भी प्रोटोकॉल होते हैं उसको निभाएंगेl बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी दिल्ली सरकार के एक हॉस्पिटल के दो डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हुए थेl
इसमें एक डॉक्टर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहा थाl वह मरीज के संपर्क में आकर वह संक्रमित हो गयाl इसके अलावा एक महिला डॉक्टर, जो दुबई से लौटी थी, वह कोरोना पॉजिटिव मिलीl दोनों को आइसोलेट कर दिया गया हैl साथ ही संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन किया गया हैl